विटामिन के रासायनिक नाम, खोजकर्ता और उनकी कमी से होने वाले रोग

All Vitamin Chemical Name in Hindi: क्या आप सभी विटामिनों के रासायनिक नाम जानना चाहते है, आज के इस आर्टिकल में हम Vitamin ke Rasaynik Name के साथ विटामिन की कमी से कौन कौन से रोग होते है इसे विस्तार से जानेंगे। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो इसे एक बार इसे अवश्य पढ़ें। Vitamin kitne prakar ke hote hain इससे से संबंधित एक से दो प्रश्न आपके एग्जाम में निश्चित रूप से पूछें जाते है।

विटामिन हमारे शरीर में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है और एक स्वस्थ शरीर के लिए हमारे बॉडी में सभी प्रकार के विटामिनों का होना जरूरी होता हैं। मुख्य रूप से विटामिन 6 प्रकार के होते है लेकिन विटामिन B की श्रेणी में और भी कई विटामिन आते है। आइये vitamin ka rasayanik naam जानते है।

विटामिन का नाम रासायनिक नाम कमी से रोग
विटामिन A रेटिनॉल (रेटिनोल) रतौंधी
विटामिन B थायमिन बेरी-बेरी
विटामिन C एस्कॉर्बिक एसिड स्कर्वी, मसूड़ों का फूलना
विटामिन D कैल्सिफेराल रिकेट्स
विटामिन E टोकोफेराल जनन शक्ति का कम होना
विटामिन K फिलिक्वोनान रक्त का थक्का न बनना

विटामिन के रासायनिक नाम याद करने की ट्रिक –

ऊपर दिए गए मुख्य विटामिन को याद करने की ट्रिक्स को पढ़ कर आप आसानी से इसे याद रख सकते है। आइये इसे विस्तार से जानते हैं।

ट्रिक्स –  Tricks

रथ एक टॉफी

विटामिन ट्रिक रासायनिक नाम
विटामिन A रेटिनॉल (Retinal)
विटामिन B थायमिन (Thiamine)
विटामिन C एस्कॉर्बिक एसिड (Ascorbic Acid)
विटामिन D कैल्सिफेराल (Calciferol)
विटामिन E टो टोकोफेराल (Tocopherols)
विटामिन K फी फिलिक्वोनान (Phytonadione)

विटमिन B के रासायनिक

अभी अपने सभी मुख्य विटामिन के रासायनिक नाम को जाना और उनको याद करने की ट्रिक्स को समझा जिससे आप इसे आसानी से याद कर सकते हैं। आइये अब हम विटामिन बी के सभी प्रकारों को और उनके रासायनिक नामों को विस्तार से जानते हैं।

विटमिन B रासायनिक नाम कमी से रोग
B1 थायमिन (Thiamine) बेरीबेरी
B2 राइबोफ्लेविन (Riboflavin) आँखों का लाल होना, त्वचा का फटना
B3 नियासिन (Niacin) या नियासिनमाइड (Niacinamide) डायरिया, पेलाग्रा (त्वचा दाद), डर्मेटाइटिस
B5 पैंटोथैनिक एसिड (Pantothenic acid) पेरेस्टेसिया (paresthesia), बाल सफेद, मंदबुद्धि
B6 पाइरिडोक्सिन (Pyridoxine) त्वचा रोग, एनीमिया
B7 बायोटिन (Biotin) बालों का गिरना, शरीर में दर्द
B9 फोलिनिक एसिड (folinic acid) गर्भावस्था में जन्म दोष, न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट,
B11 फोलिक अम्ल (folic acid) पेचिश रोग और एनीमिया
B12 सायनोकोबालामिन (Cyanocobalamin) एनीमिया, पांडुरोग, एट्रोफिक गैस्ट्र्रिटिस

(यह भी पढ़ें – विटामिन B का रासायनिक नाम क्या है)

सभी विटामिन के खोजकर्ता

क्या आप जानना चाहते है कि विटामिन की खोज किसने की थी, यहाँ पर सभी विटामिन के नाम और उनके खोजकर्ता के बारे दिया गया है आइये इसे विस्तार से जानते है।

1. विटामिन फंक
2. विटामिन A मैकुलन
3. विटामिन B मैकुलन
4. विटामिन C होल्कट
5. विटामिन D हॉपकिंस

विटामिन की खोज कब हुई थी

आइये जानते है कि किस विटामिन खोज कब की गई थी।

विटामिन की खोज विटामिन का नाम
1909 विटामिन A
1912 विटामिन B1
1912 विटामिन C
1918 विटामिन D
1920 विटामिन B2
1922 विटामिन E
1926 विटामिन B12
1929 विटामिन K
1931 विटामिन B5
1931 विटामिन B7
1934 विटामिन B6
1936 विटामिन B3
1941 विटामिन B9

विटामिन ट्रिक्स – Vitamin Trick in Hindi

ऊपर दिए गए विटामिनों में से कुछ पानी में आसानी से घुल जाते है और कुछ विटामिन पानी में नहीं घुल पाते है वह केवल वसा में घुलनशील होते है आइये इन Vitamin को ट्रिक के माध्यम से याद रखने की कोशिश करते हैं।

वसा में घुलनशील विटामिनों का नाम – ट्रिक्स

KEDA (कीड़ा) वसा में घुल जाता है।

K – विटामिन K

E – विटामिन E

D – विटामिन D

A – विटामिन A

जो विटामिन वसा में नहीं घुलते वह पानी में घुलनशील होता है।

पानी में घुलनशील विटामिन – B विटामिन, C विटामिन और विटामिन K है।

 यह भी पढ़ें  – 

यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें और आपको हमारे द्वारा दी गई पसंद आयी है तो आप इस प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए हमारे Facebook के पेज को Like और हमें Twitter पर फॉलो कर सकते हैं।

मैं एक ब्लॉगर हूँ और इस वेबसाइट पर सामान्य ज्ञान के लिए आर्टिकल लिखता हूँ। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो यह वेबसाइट आपकी मदद कर सकती है। Facebook | Instagram

कमेंट करें...