रेलवे एनटीपीसी सिलेबस 2020 – RRB NTPC Syllabus 2020

RRB NTPC Syllabus:रेल मंत्री पीयूष गोयल जी ने रेलवे NTPC परीक्षा की तारीख 15 दिसम्बर घोषित कर दी है, आप अपनी तैयारी यहाँ दिए गए सिलेबस के अनुसार कर सकते है जो यह सिलेबस रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट के नोटिफिकेशन के अनुसार है। रेलवे एनटीपीसी सिलेबस 2020 क्या है? यह आपके मन में भी सवाल होगा यदि आपने रेलवे एनटीपीसी (RRB NTPC) का फॉर्म भरा है और उसकी परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं।

लगभग दो साल पहले रेलवे भर्ती बोर्ड में ने एनटीपीसी के कुछ पदों के लिए भर्ती निकली थी जिसमें 12वीं पास युवाओं के लिए 10628 पद और स्नातक पास युवाओं के लिए 24649 पदों के लिए भर्ती निकली गई थी। अगर आप रेलवे की NTPC की जॉब चाहते हैं तो आपको यह जानना बहुत ही आवश्यक होगा की रेलवे एनटीपीसी सिलेबस 2020 क्या हैं क्योंकि आपको उसके अनुसार ही अपनी तैयारी करनी होगी। आइये आज के इस लेख के द्वारा हम आपको रेलवे एनटीपीसी सिलेबस 2020 के बारे में बता कर आपकी रेलवे में जॉब लगवाने में आपकी मदद करने की कोशिश करते है।

रेलवे एनटीपीसी पैटर्न 2020 – Railway exam pattern 2020

दोस्तों अगर आपने रेलवे NTPC का फॉर्म भरा है तो आप आपको उसके पैटर्न के बारे में जाना बहुत ही आवश्यक है। RRB ने अपनी सभी ऑफिसियल वेबसाइट पर इस परीक्षा के पैटर्न के बारे में बताया है। रेलवे NTPC की परीक्षा दो चरणों में संपन्न होगी। आइये इस पैटर्न को विस्तार से जानते हैं।

प्रथम चरण – रेलवे एनटीपीसी परीक्षा 2020

पहली परीक्षा यानि प्रथम चरण कंप्यूटर आधारित होगी जिसे अंग्रेज़ी में Computer Based Test (CBT) कहा जाता हैं। यह परीक्षा आपकी 90 मिनट में संपन्न होगी जिसमें आपको 100 प्रश्नों को हल करना होगा। इस परीक्षा में अपने वाले विषय और किस विषय में से कितने नंबर के प्रश्न पूछें जायेंगे वो इस प्रकार हैं।

परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी
सामान्य जागरूकता के प्रश्न40
गणित के प्रश्न30
सामान्य बुद्धि और तर्कशक्ति के प्रश्न30
कुल प्रश्नों की संख्या100

आइये जानते हैं किस विषय में से कौन-कौन से टॉपिक आयेंगे-

सामान्य जागरूकता के प्रश्नGeneral Awareness Question in Hindi

सामान्य जागरूकता एक अंतर्गत सभी जीके से सम्बंधित प्रश्न और करेंट अफेयर्स के प्रश्न पूंछें जायेंगे। जीके से संबधित प्रश्नों के टोपिक को विस्तार से जानते हैं।

यह भी पढ़ें – Most Important General Knowledge Questions in Hindi

इतिहास – इसके अंतर्गत भारत का इतिहास के प्रश्न जैसे प्राचीन काल, मध्यकाल और आधुनिक काल के प्रश्न, प्रागैतिहासिक काल, सिन्धु घाटी सभ्यता, पाषाण युग, कांस्य युग, लौह युग, और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, स्वतंत्रता सेनानी आदि प्रश्न आयेंगें।

भूगोल – भूगोल के प्रश्नों में सामाजिक और आर्थिक भूगोल के प्रश्न आयेंगें।

विज्ञान – विज्ञान के अंतर्गत 10 वीं CBSE लेवल तक के के प्रश्न पूंछें जायेंगें अर्थात सामान्य विज्ञान भारत के वैज्ञानिक और उनकी खोज, तकनीकी विकास, अंतरिक्ष और परमाणु विकास आदि इसके अतिरिक्त वनस्पति और जीवों से जुड़े प्रश्न भी पूंछें जायेंगें।

भारतीय संविधान – भारतीय संविधान के अंतर्गत इससे संबंधित सामान्य प्रश्न जैसे संविधान के भाग, राज्य के नीति निर्देशक तत्व, मौलिक अधिकार, नियुक्तियां आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा राज्यों का गठन आदि के बारे में भी पूछा जा सकता है। सभी अनुच्छेद और संविधान संशोधन आदि के बारे में भी पूछा जाएगा।

अर्थ शास्त्र – रेलवे ग्रुप डी में अर्थ शास्त्र से संबंधित थी प्रश्न पूछे जाएंगे इसके अंतर्गत भारतीय अर्थव्यवस्था, कृषि, भारतीय वित्त व्यवस्था, राष्ट्रीय आय, आर्थिक आयोजन आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

खेल कूद – खेल कूद से संबंधित प्रश्नों में ओलंपिक खेल, राष्ट्रीय मंडल खेल, एशियाई खेल और सभी प्रकार के कप, ट्राफियाँ और खिलाड़ियों के नाम, खिलाड़ियों की संख्याएं, पुरस्कार, मैदान आदि के बारे में पूछा जाएगा।

करेंट अफेयर्स – रेलवे NTPC में करेंट अफेयर्स में वर्तमान घटनाएँ, केंद्रीय और राज्यों की नियुक्तियां, सम्मान और पुरस्कार, किताबें और लेखक, सरकारी नीतियाँ और योजनाएं, राष्ट्रीय मामले, और नई खोज आदि सब संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

यह भी पढ़ें – RRB NTPC की नौकरी चाहिए तो पढ़ें यह प्रश्न

गणित सिलेबस रेलवे ग्रुप डी 2020 – Mathematics Question in Hindi

यहाँ से 30 नंबर के प्रश्न आने हैं। इन प्रश्नों में मुख्य टॉपिक

  • संख्या पद्धति
  • महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्तक
  • दशमलव भिन्न
  • सरलीकरण
  • वर्गमूल तथा घनमूल
  • आयु पर आधारित प्रश्न
  • प्रतिशतता
  • लाभ हानि
  • अनुपात और समानुपात
  • समय और कार्य
  • पाईप तथा टंकी
  • समय और दूरी
  • साधारण ब्याज और चक्र-वृद्धि ब्याज
  • क्षेत्रफल, ठोस वस्तुओं के आयतन
  • कैलेंडर और घड़ी
  • बीजगणित, ज्यामिति और त्रिकोणमिति आदि।

यह भी पढ़ें – रेलवे परीक्षा के लिए गणित के महत्वपूर्ण प्रश्न – Railway maths Question in Hindi

रीजनिंग सिलेबस रेलवे ग्रुप डी 2020 – General Intelligence and Reasoning Question in Hindi

सामान्य बुद्धिमता और तर्कशक्ति के प्रश्न 30 नंबर के पूछे जाएंगे। रीजनिंग में आने वाले टॉपिक

  • एनालोजी
  • वर्णानुक्रम और संख्या श्रृंखला
  • कोडिंग डिकोडिंग
  • गणितीय संक्रियाएं
  • रक्त सम्बन्ध रीजनिंग
  • चिन्ह और प्रतीक के द्वारा प्रस्तुति प्रश्न
  • वेन आरेख तर्क
  • कथन और निष्कर्ष प्रश्न
  • कथन और पूर्वधारणाएं
  • आंकड़ा निर्वाचन और पर्याप्तता
  • समानताएं और अंतर
  • वर्गीकरण
  • जल तथा दर्पण प्रतिबिम्ब आदि।

यह भी पढ़ें – रेलवे NTPC के लिए रीजनिंग के महत्वपूर्ण प्रश्न – Reasoning Questions in Hindi

ध्यान दें – इस परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होगा जिसमें यदि आप एक प्रश्न सही करेंगे तो आपको एक नंबर दिया जायेगा। इसके अलवा इस परीक्षा में 1/3 नेगेटिव मार्किंग भी है। अर्थात इस परीक्षा में अगर आप 3 प्रश्नों के गलत जबाव देगें तो आपका 1 नंबर काट लिय जायेगा। इस नेगेटिव मार्किंग का उद्देश्य RRB द्वारा केवल योग्य उम्मीवार का चयन करना होता है। इसलिए आप यदि रेलवे NTPC की परीक्षा देने जा रहें है तो केवल उन्हीं सवालों के जवाब दे जो आपको अच्छे से आते हैं।

द्वितीय चरण – रेलवे एनटीपीसी परीक्षा 2020

जिन उम्मीदवारों ने रेलवे एनटीपीसीकी परीक्षा दी है और वो प्रथम चरण में पास हो गए हैं तो अब उन लोगों को इसके द्वितीय चरण की तैयारी करने की आवश्यकता होगी।

और पढ़ें – रेलवे ग्रुप-D सिलेबस 2020

यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें और आपको हमारे द्वारा दी गई पसंद आयी है तो आप इस प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए हमारे Facebook के पेज को Like और हमें Twitter पर फॉलो कर सकते हैं।

मैं एक ब्लॉगर हूँ और इस वेबसाइट पर सामान्य ज्ञान के लिए आर्टिकल लिखता हूँ। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो यह वेबसाइट आपकी मदद कर सकती है। Facebook | Instagram

कमेंट करें...