PCS ka full form – PCS का फुल फॉर्म

PCS का फुल फॉर्म क्या होता है यदि आपके मन में भी यह प्रश्न है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको PCS ka full form in Hindi को विस्तार से बताएँगे। इसके अलावा हम पीसीएस से जुड़ी अन्य जानकारी भी देंगे, जैसे कि पीसीएस का सिलेबस क्या है और PCS ka syllabus in Hindi pdf  को कैसे डाउनलोड करें आदि के बारे जानेंगे।

PCS का फुल फॉर्म – PCS ka full form in Hindi

PCS का full form “Provincial Civil Services” होता है। यदि हम पीसीएस का फुल फॉर्म इन हिंदी के बारे में बात करे तो PCS full form in Hindi ‘प्रांतीय सिविल सेव’ होता हैं। यह एक राज्य स्तरीय ऑर्गेनाइजेशन है जिसमे भर्ती के लिए राज्य सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन करती हैं। और आपको इसमें भर्ती होने के लिए न्यूनतम आवश्यक योग्यता होनी जरूरी है।

PCS क्या है – What is PCS in Hindi

पीसीएस में प्रांतीय सिविल सेवा (Provincial Civil Services) में कर्मचारी राज्य सरकार के अधीन काम करते हैं और पीसीएस के किसी भी कर्मचारी को दूसरे राज्य में ट्रांसफर नहीं किया जाता हैं। PCS में एक राज्य का अपना सार्वजनिक सेवा आयोग होता है जो कर्मचारियों का चयन करने के लिए Competitive Exams आयोजित करते है। इसे राज्य सिविल सेवा भी कहा जाता है।

PCS परीक्षा विषय – PCS exams subjects in Hindi

पीसीएस यानि प्रांतीय सिविल सेवा की परीक्षा के लिए मुख्य विषय सामान्य हिंदी (General Hindi) अनिवार्य होता है। इसके अलावा परीक्षा के लिए अन्य सब्जेक्ट निम्न हैं-

  • जीव विज्ञान (Zoology)
  • वनस्पति विज्ञान (Botany)
  • राजनीति विज्ञान (Political science)
  • मनोविज्ञान (Psychology)
  • वाणिज्य और लेखा (Commerce & accountancy)
  • सिविल इंजीनियरिंग (Civil engineering)
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical engineering)
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical engineering)
  • सामाजिक कार्य (Social work)
  • मानवशास्त्र (Anthropology)
  • प्रबंधन (Management)
  • सांख्यिकी (Statistics)

पीसीएस का सिलेबस क्या है – PCS ka syllabus in Hindi

PCS के syllabus की बात करे तो इसमें आपको उत्तीर्ण होने के लिए दो पेपर देने होंगे और दोनों पेपर का सिलेबस अलग-अलग होता हैं। आइये PCS ka syllabus in Hindi को जानते हैं।

पीसीएस के पेपर-1 सिलेबस

  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय की वर्तमान घटनाएं।
  • भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन।
  • भारत और विश्व का भूगोल जैसे – भौतिक, सामाजिक, आर्थिक भूगोल आदि।
  • भारतीय राजनीति और शासन-व्यवस्था, पंचायती राज, सार्वजनिक नीति, अधिकार मुद्दे आदि।
  • आर्थिक और सामाजिक विकास, गरीबी, समावेश, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्र की पहल आदि।
  • पर्यावरणीय पारिस्थितिकी, जैव-विविधता और जलवायु परिवर्तन।
  • सामान्य विज्ञान

पीसीएस के पेपर-2 सिलेबस

  • धारणा (Comprehension)
  • कम्युनिकेशन स्किल्स और इंटरपर्सनल स्किल्स – (Interpersonal skills including communication skills)
  • तार्किक तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता (Logical reasoning and analytical ability)
  • निर्णय लेना और समस्या-समाधान करना (Decision making and problem-solving)
  • सामान्य मानसिक योग्यता (General mental ability)
  • दसवीं कक्षा तक के प्राथमिक गणित
  • दसवीं कक्षा तक सामान्य अंग्रेजी
  • दसवीं कक्षा तक की सामान्य हिंदी

PCS ka syllabus in Hindi pdf

PCS का सिलेबस PDF में डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें और अपनी PCS ka syllabus in Hindi pdf फाइल को Download कर लें।

PDF Download

PCS अन्य फुल फॉर्म – PCS Full Form

पीसीएस के Provincial Civil Services के अलावा अन्य फुल फॉर्म इस प्रकार हैं-

  • Police Clearance Services
  • Portable Character Set
  • Predefined Command Sequence
  • Primary Coolant System
  • Pressure Control System
  • Procedure Completion Sheet
  • Professional Children’s School
  • Power Conversion System
  • Personal Cellular Service
  • Permanent Change of Station
  • Production Control System
  • Payload Checkout System
  • Portable Communication System
  • Portable Computer System
  • Pointing Control System
  • Payload Control Supervisor
  • Personal Communications Services

यह भी पढ़ें – 

यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें और आपको हमारे द्वारा दी गई पसंद आयी है तो आप इस प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए हमारे Facebook के पेज को Like और हमें Twitter पर फॉलो कर सकते हैं।

मैं एक ब्लॉगर हूँ और इस वेबसाइट पर सामान्य ज्ञान के लिए आर्टिकल लिखता हूँ। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो यह वेबसाइट आपकी मदद कर सकती है। Facebook | Instagram

कमेंट करें...